बिहार में एक बड़ा मामला सामने आया है. यह मामला बिहार के कुशेश्वरस्थान में हुआ है। कुशेश्वरस्थान प्रखंड के ईटहर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जिमराहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग स्कूल के हेडमास्टर को दौरा कर पीट कर रहे हैं. घटना के बाद हेडमास्टर संजीव कुमार ने बीडीओ, बीईओ और थाना में लिखित इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
जान से मारने की मिली धमकी
हेडमास्टर ने घटना का आरोप गांव के ही लल्टू कुमार राय एवं दुर्गा प्रसाद राय और सुरेन्द्र राय पर लगाया है. मारपीट के दौरान हेडमास्टर के सोने की चेन और पांच हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है. संजीव कुमार ने कहा कि उपद्रवियों ने चावल वितरण पंजी फार दी और रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. घटना का वायरल वीडियो होने के बाद इलाको में लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also read : बिहार में सरकारी हेडमास्टर बनने के लिए क्या करना होगा, आइए जानें
बताया जा रहा है कि कुशेश्वरस्थान के ईटहर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जिमराहा में सोमवार की दोपहर गांव के कुछ लोगों विद्यालय पहुंचकर हेडमास्टर से उलझ पड़े. स्कूल के हेडमास्टर संजीव कुमार द्वारा समझाने पर ग्रामीण और उग्र हो गये और गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच मामला बढ़ गया और ग्रामीणों ने हेडमास्टर की जमकर पीते कर दी. शिक्षकों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया. तीनों पर आरोप है कि इन लोगों ने स्कुल पर पहुंचकर मध्यान भोजन का रजिस्टर्ड मांगते हुए गाली-गलौज और मारपीट करने लगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!