
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर गम्हरिया में गोपाल सरकार नामक वाहन कारोबारी को बस्ती का रहने वाला अमित गोराई, राधु गोराई समेत आठ की संख्या में कुछ लोगों ने युवक की पीटाई कर दी। थाना शिकायत करने पहुंचे पीड़ित ने बताया कि आरोपी शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर पीटायी शुरू कर दिया। यही नहीं गोपाल सरकार को पिटता देख उसकी पत्नी और पुत्र बचाने के लिए दौड़ी तो, आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी और बच्चे के साथ भी मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने 15 हजार रूपये नगद और दो चांदी के चेन की छिनतई कर लिया। वहीं पत्नी के गले से मोती लगे सोने के लॉकेट भी छिन लिए।
पीड़ित जब इलाज करवाकर घर वापस लौटे तो आरोपियों ने पुन: घर में घूसकर पुन: रात भी मारपीट किया और धमकी दी कि बस्ती में रहना है तो रंगदारी देनी होगी। वर्ना घर बेचकर जाना होगा, थाना पुलिस कोई कुछ नहीं करेगा। आदित्यपुर पुलिस ने गंगा सरकार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है। गंगा ने बताया कि उनके पति गाड़ी का किस्त भरने के लिए पास में 15 हजार रुपए रखे थे जिसे युवकों ने मारपीट कर छीन लिया। रविवार को शांतिनगर के अलावे मांझीटोला और सालडीह बस्ती में में भी शराब के नशे में मारपीट की घटना घटी है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!