
आखिर महिलाओं से रेप के मामले कब थामेंगे ? आखिर कहाँ चूक हो रही है जिसकी वजह से ऐसे रेपिस्ट कानून से भी नहीं डर रहे | ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सवाईमाधोपुर मेंघटित हुआ |एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का सामने आया है| जिले के खंडार थाना क्षेत्र की घटना के मुताबिक एक 78 साल के बुजुर्ग ने गांव में शनिवार देर शाम एक बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म किया| घटना स्थल पर कुछ ग्रामीणों के देखने के बाद उन्होंने उसे पकड़ पुलिस के हवाले किया | पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट (POCSO act) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है | मामले की जांच शुरू हो गयी है |
बच्ची की चीख सुन ग्रामीण भागे आये
पुलिस के मुताबिक घटना शाम के वक्त हुई | उस वक्त बच्ची टहल रही थी | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खंडार पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया बलात्कार पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज करवाई गई प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी लड़की को खंडार थाना क्षेत्र के एक सुनसान स्थान पर ले गया| पुलिस के मुताबिक इलाके से गुजर रहे कुछ लोगों ने बच्ची की चीखें सुनीं और भागकर वहां गये |
ये भी पढ़ें : आसान नहीं था कश्मीर में ‘The Kashmir Files’ की शूटिंग करना, जारी हो गया था ‘फतवा’
लोगों ने आरोपी की पिटाई और पुलिस के हवाले किया
पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मामला
आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है |एक अधिकारी ने कहा कि हम मामले को अधिकारियों की योजना के तहत लेने की कोशिश करेंगे और जल्द से जल्द इसमें चार्जशीट दाखिल करने का भी प्रयास करेंगे| पुलिस ने बालिका के बयान ले लिए हैं| साथ ही उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया | गौरतलब है कि राजस्थान में महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले लगातार सामने आते हैं| वहीं राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देशभर में पहले स्थान पर है|

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!