अग्निपथ योजना के तहत सरकार का प्लान है कि सेनाओं में चार साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाए. कम उम्र के युवाओं को चार साल की सेवा के बाद रिटायर कर दिया जाएगा. भर्ती किए गए जवानों में से सिर्फ़ 25 प्रतिशत को सेना में रखा जाएगा. इसी को लेकर छात्रों का विरोध है. केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती से जुड़ी ‘अग्निपथ’ योजना पर देश के अनेक हिस्सों में मचे बवाल के बीच रेलवे ने रांची मंडल की 12 ट्रेन को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है.
रांची रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’को बताया कि पूर्व-मध्य रेलवे एवं पूर्व-रेलवे के क्षेत्र में छात्र आंदोलन के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित 12 ट्रेन को अब तक रद्द किया जा चुका है, जबकि कुछ अन्य ट्रेन के बारे में आज की परिस्थितियों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा.
रद्द किए हुए ट्रेन कुछ इस प्रकार हैं- 1) ट्रेन संख्या 18624, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस 2) ट्रेन संख्या 12019, हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस 3) ट्रेन संख्या 12020, रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 4) ट्रेन संख्या 12826, आनंदविहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 5) ट्रेन संख्या 15028, गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 6) ट्रेन संख्या 18625, पूर्णियाकोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 7) ट्रेन संख्या 18623, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 8) ट्रेन संख्या 12365, पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस 9) ट्रेन संख्या 18621, पटना-हटिया एक्सप्रेस 10) ट्रेन संख्या 15027, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 11) रांची-दुमका एक्स्प्रेस
12) रांची-गोड्डा एक्स्प्रेस
निशांत कुमार ने बताया कि शनिवार के हालात को देखते हुए रांची मंडल में चलने वाली अन्य ट्रेन के बारे में भी फैसला लिया जाएगा। छात्रों का विरोध प्रदर्शन तब तक नहीं रुकेगा जब तक उनकी मांग नहीं पूरी की जाती.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!