मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 11 साल के मासूम बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बच्चे की पहचान सूर्यांश के रूप में हुई जो कि पांचवीं क्लास का छात्र था। बताया जा रहा है कि सूर्यांश ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलने का आदि था। बच्चे ने घर की तीसरी मंजिल की छत पर बॉक्सिंग टेरिस पर फांसी लगा ली। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है।
Also read : भारत में बढ़ रहा ऑनलाइन खेलों का नशा, बच्चों और युवाओं में डाल रहा है जुए की लत
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला भोपाल के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र का है। माता-पिता ने पुलिस को बताया कि सूर्यांश गेम खेलने का बेहद शौकीन था। उस पर ‘फ्री फायर’ का जुनून इस कदर सवार था कि उसने माता-पिता की बिना अनुमति के 6 हज़ार से ज्यादा की राशि गेम के लिए addon कर दी थी। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, मामले की छानबीन की जा रही है।
वहीं ACP सचिन अतुलकर ने घटना को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चा गेम खेलने का आदि था। वह लंबे समय से गेम खेल रहा था। पेरेंट्स ने कई बार समझाया और गेम भी डिलीट किया था। उन्होंने बताया कि वह मोबाइल गेम को लेकर इतना क्यूरियस था कि पढ़ाई में भी ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाता था।
Also read : स्क्विड गेम और के-पॉप की बदौलत कोरियाई भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली भाषा है
फ्री फायर गेम को लेकर सरकार सख्त
वहीं इस गेम को लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार सख्त हो गई है। ऑनलाइन गेम को लेकर एक एक्ट बनाने जा रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए बताया कि ऑनलाइन गेम को लेकर हम एक्ट बनाने जा रहे हैं, इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!