कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज, शुक्रवार को मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में यह पहला कदम होगा. पिछले दो सालों में कोविड ने भारी तबाही मचाई. कितने ही परिवारों के मुखिया इसके कारण काल कवलित हो गए. कितने घरों के चिराग बुझ गए.
यह त्रासदी पूरे विश्व की है
राहुल गाँधी ने दूसरी लहर के दौरान गंगा नदी में बहाई गई लाशों के सम्बन्ध में अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘गंगा की लहरों में कोविड मृतकों के दर्द का सत्य बह रहा है, जिसे छुपाना बिलकुल संभव नहीं. पीड़ित परिवारों को हर्जाना देना न्याय की तरफ पहला कदम होगा. यह त्रासदी पूरे विश्व की है. इस विकट परिस्थिति में सभी को अपनी मानवीय संवेदना को जगाकर जनमानस के हित में काम करना चाहिए. इस दौर में सरकारों की भूमिका तो अहम है ही, साथ ही तमाम सामाजिक संस्थाओं को आगे बढ़कर काम करना होगा.
राज्य के लोगों से माफी मांगे योगी
पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गंगा नदी के किनारे मिले शवों के बारे में सच्चाई छिपाने के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- शानदार रहा टर्बनेटर का क्रिकेट करियर
पीड़ित परिवारों को तुरंत मुआवजा दे सरकार
प्रियंका ने ट्वीट किया, ”कोरोना वायरस की दूसरी लहर के समय उत्तर प्रदेश की जनता असहनीय पीड़ा में थी व सरकार सच छिपाने के लिए गंगा किनारे दफनाए गए शवों से रामनामी हटाने और गंगा में तैरते शवों की सच्चाई छिपाने में व्यस्त थी. योगी आदित्यनाथ जी को प्रदेश से माफी मांगनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को तुरंत मुआवजा देना चाहिए.”
प्रियंका ने नमामि गंगा परियोजना के प्रमुख के हवाले से आई एक खबर को भी साझा किया जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान नदी में शव बहाए गए.
इंसानियत को भी तिलांजलि देकर काम करने वालों को महामारी के इस भीषण संकट के वक़्त अवश्य सोचना चाहिए, कि विपत्ति कभी भी किसी के दरवाज़े आ सकती है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!