साउथ फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं।ऐसे में अब हर कोई इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है लेकिन कोरोना वायरस ने फिल्मी दुनिया के सामने फिर से संकट खड़ा कर दिया है। इस साल जनवरी में आने वाली फिल्मों को रिलीज होने से रोक दिया गया है लेकिन ‘राधे श्याम’ के मेकर्स ने ऐसा नहीं किया। मेकर्स इस फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार है।
OTT पे रिलीज़ के लिए मोटे ऑफर्स
अब मेकर्स को फिल्म ओटीटी पर रिलीज करने के लिए भी ऑफर मिलने लगे हैं। खबरों के मुताबिक, प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए मेकर्स को मोटी रकम ऑफर की गई है और ये जानकारी ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने दी है।
मनोबाला ने ट्वीट कर दी जानकारी
मनोबाला विजयबालन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ‘राधे श्याम’ को ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज करने के लिए मेकर्स को 400 करोड़ ऑफर किए गए हैं। हालांकि, अब तक मेकर्स ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है, जिस वजह से इस पर अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।
₹400 cr is being offered by a leading OTT platform for direct release.#Prabhas
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 3, 2022
फिल्म कलेक्शन पर पड़ सकता है असर
कोरोना वायरस की वजह से कई फिल्मों को रिलीज होने से रोका जा चुका है और इसी बीच दावा किया गया था कि ‘राधे श्याम’ के मेकर्स भी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकते हैं लेकिन इस खबर को मेकर्स ने पूरी तरह गलत बताया था। उन्होंने कंफर्म किया कि फिल्म दुनियाभर में 14 जनवरी को रिलीज हो रही है। हालांकि, मेकर्स के इस फैसले के बाद ही देशभर के कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अगर फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी
प्रभास और पूजा हेगड़े की ये फिल्म राधाकृष्ण कुमार के डायरेक्शन में बनी है। इस फिल्म में प्रभास विक्रमादित्य के किरदार में हैं, जो एक ज्योतिष है। फिल्म में पूजा और प्रभास के अलावा सचिन खेडेकर, कृष्णम राजू, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर और सत्यन सहित जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं। ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी। ये तमिल, तेलुगू के अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होगी।
यहां भी पढ़ें : ओमिक्रान के 99% मरीज एक हफ्ते में हो रहे हैं ठीक, फिर भी ये क्या रहे है डाक्टर ?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!