ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश दिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में नाइट कर्फ्यू फिर से लागू किया गया है।रात 11 बजे से फिर नाइट कर्फ्यू लगेगा।
मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने की बात कही है। रात 11 बजे से फिर नाइट कर्फ्यू लगेगा और सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।मध्य प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन सरकार ने ऐहतियात के तौर पर सख्त उपाय लागू करने का फैसला लिया है।
कर्नाटक में 12 और केरल में पांच नए मामले सामने
गौरतलब है कि ओमिक्रॉन में मामलों में वृद्धि के चलते कई राज्यों ने कुछ सख्त उपायों का ऐलान किया है। इसके तहत कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों के खिलाफ पाबंदियां लगाई जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने घोषणा है कि एक जनवरी 2022 से हरियाणा के जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होगी उसे सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक परिवहन में यात्रा से लेकर मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों,भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एंट्री नहीं मिलेगी।
ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क
केंद्र सरकार ने उन राज्यों को चेतावनी जारी की है, जहां अब भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को पत्र लिखकर राज्यों से कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने का आगाह किया। केंद्र ने कुछ राज्यों में 27 जिलों को अलग से चेतावनी दी है, इसमें कोलकाता भी शामिल है। कोलकाता में सकारात्मकता दर 5.38 प्रतिशत है। इस कोरोना संक्रमण के बीच बंगाल में भी ओमिक्रान की दहशत बरकरार है।
केंद्र सरकार ने मिजोरम, केरल औरसिक्किम के आठ जिलों पर विशेष ध्यान दिया है। इन तीनों राज्यों के आठ जिलों में कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है। वहां रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। बाकी छह राज्यों के 19 जिलों में संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।
सूची में राज्य के एकमात्र जिले देश में कोविड संक्रमण के ओमिक्रान स्वरूप के प्रसार का खतरा और भी बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल में करीब-करीब रोजाना कोविड संक्रमण के 400 से अधिक केस देखने को मिल रहे है। इसी क्रम में शनिवार को बंगाल में कोविड के कुल 610 नए केस सुनने को मिले है, जबकि 10 लोगों की जान चली गई है।
Article by- Nishat Khatoon
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!