दिल्ली में बढ़ते कोरोना और ओमिक्रॉन के केस को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि प्रतिबंध लगाने की और जरूरत है या नहीं, इसकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या फिलहाल कम है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना बेड की स्थिति को देखकर दिल्ली में जीआरएपी के अलग लेवल को लागू करने पर फैसला लिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि शनिवार तक एक्टिव केसों की संख्या 6,360 है. इनमें से सिर्फ 3.5 प्रतिशत यानी 223 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं कुल 247 मरीजों को कोविड बेड दिया गया है, जिसमें से 24 कोरोना संदिग्ध है और 19 मरीज दिल्ली एयरपोर्ट पर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 136 मरीजों को हल्के लक्षण हैं तो वहीं 82 को मध्यम लक्षण हैं और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है.
शुक्रवार को बन गई थी ऑरेंज अलर्ट की स्थिति
आपको बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1,796 केस मिल थे और पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत था. ऐसे में दिल्ली सरकर की जीआरएपी सिस्टम के तहत प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट की स्थिति बन गई थी, जो लगातार दो दिनों तक पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से ज्यादा होने पर लागू होना है.
इसके अलावा 7 दिनों में 9,000 हजार से ज्यादा केस होने या फिर 7 दिनों में 1,000 मरीजों को बेड देने पर जीआरएपी सिस्टम का लेवल 3 लागू होता है.
‘येलो अलर्ट’ प्रतिबंध लागू रहेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को यह निर्णय लिया था कि दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ के तहत लगे प्रतिबंध अभी लागू रहेंगे और अधिकारी नए प्रतिबंध लगाने के संबंध में स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे.
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में सिर्फ नाइट कर्फ्यू लागू है, लेकिन दिल्ली में हमने स्कूल और जिम सहित कई जगहों को बंद कर दिया है. दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई में बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे थे, लेकिन अब भर्ती होने की संख्या कम है।
Also read : समाजवादी पार्टी : MLC पुष्पराज जैन पर आयकर विभाग का छापा
दिल्ली में शनिवार को मिले 2,716 केस
सत्येंद्र जैन ने कहा कि वायरस तेजी से फैल र नहीं हैं. संक्रमण का इलाज चाहे वह ओमिक्रॉन वेरिएंट का हो या डेल्टा का, इलाज और रोकथाम पहले वाले ही हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में शनिवार को 2,716 मामले सा1 मई 2021 को दर्ज हुआ था, तब 3,009 मामले आए थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!