जमशेदपुर में कोरोना फिर सिर उठा रहा है। शहर में संक्रमण से बचाव में लापरवाही शुरू होते ही कोरोना के नए मरीज बढऩे लगे हैं। पिछले माह के मुकाबले इस माह में कोरोना के नए मरीज मिलने की दर लगभग दोगुनी हो गई है। यह दर अब प्रतिदिन बढ़ रही है।
यह स्थिति शहर में संक्रमण की नई लहर की ओर संकेत दे रहा है। लापरवाही बंद नहीं हुई तो शहर एक बार फिर कोरोना की गम्भीर चपेट में आ सकता है। इस बीच विक्टोरिया अस्पताल के कोविड वार्ड को फिर से संक्रमितों के लिए तैयार किया रहा है।
प्रशासन की ढिलाई पड़ रही भारी
कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के साथ संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रशासन की कार्रवाई ढीली पड़ गई है। इससे आम लोग भी लापरवाही पर उतारू हो गए हैं। यह नियंत्रण में आए कोरोना के फिर से हावी होने में मददगार साबित हो रहा है। सडक़ों पर उमड़ती भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग गायब हो गई है। लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में सेनेटाइजेशन की व्यवस्थाएं अब नदारद है। पुलिस और प्रशासन की बिना मास्क घूमने वालों और कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे वाले कारोबारियों पर कार्रवाई बंद होने से भी मनमानी बढ़ गई है। इसे कोरोना के नए मरीज बढऩे का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
कदमा, डिमना, धलभुमगढ़ बाजार हर जगह एक्टिव हुए अधिकारी
जिले के सभी प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज धालभूमगढ़ बीडीओ सविता टोपनो व सीओ सदानन्द महतो ने धालभूमगढ़ बाजार क्षेत्र, पटमदा सीओ सीएस तिवारी ने पटमदा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र, बोड़ाम सीओ निवेदिता नियति ने डिमना लेक, घाटशिला सीओ राजीव कुमार द्वारा गालूडीह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकुल उरांव ने कदमा तथा अन्य सम्बंधित इंसिडेंट कमांडर द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
मास्क जरूर पहने वर्ना कार्रवाई होगी
इस दौरान आमजनों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क जरूर पहने वर्ना कार्रवाई होगी। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की अनदेखी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाये हैं। जांच अभियान के दौरान लोगों से अपील किया गया कि हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें तथा हाथों को सैनिटाइज करें। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुई है। बता दें कि इस वर्ष अब तक पिछले 3 दिनों में लगातार 100 से ज्यादा संक्रमित प्रतिदिन जिले में पाये गये है और आज एक साथ 402 कोरोना केसेस आने पर जिला प्रशासन में हड़कप मैच गई। जिसको देखते हुए जिले में कोविड प्रोटोकॉल का सख्त अनुपालन एवं कोविड जांच की संख्या बढ़ा दी गयी है।
यहां भी पढ़ें : प्रभास और पूजा हेगड़े की ‘राधे श्याम’ ओटीटी पर होगी रिलीज? मिला 400 करोड़ का ऑफर!
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!