गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अकेले अहमदाबाद में ही ये मामले हर रोज दोगुने हो रहे हैं. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए सबसे अहम माने जाने वाली वैक्सीन को लेकर अहमदाबाद नगर निगम ने नई मुहीम शुरू की है.
अहमदाबाद नगर निगम ने ऐसे लोगों की लिस्ट पुलिस को सौंपी है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है. इस तरह से लगातार बढ़ रहे मामले चिंता का विषय बनता जा रहा है और वैक्सीन न लगाने वालोंं के लिए ये और खतरनाक हो सकता है।
अहमदाबाद नगर निगम द्वारा पुलिस को भेजी गई इस लिस्ट में लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर हैं. पुलिस ऐसे लोगों को फोन करेगी, जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई, या एक डोज लगवाई है. पुलिस ऐसे लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए कहेगी.
म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारी के मुताबिक, नगर निगम ने वैक्सीनेशन के लिए काफी मेहनत की है. इनाम भी रखे, मोबाईल भी गिफ्ट में दिए. इसके बावजूद कुछ लोग वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए वैक्सीनेशन सेन्टर पर नहीं आ रहे हैं.
ऐसे में अब उन्हें पुलिस के जरिए फोन किया जा रहा है. ताकी डर की वजह से वो अपना दूसरा वैक्सीन डोज लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचें. वहीं, पुलिस के मुताबिक, जिन इलाके के लोगों के नबंर इस लिस्ट में है, उसे उसी पुलिस थाने के पुलिसकर्मी फोन करते हैं.
Also read : गुजरात: अहमदाबाद में बुजुर्ग दंपती की हत्या में झारखंड के दो मजदूर गिरफ्तार
फोन कर उन्हें बताया जाता है कि वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया है, तो वे लगवा लें. पुलिस ने अभी एक दिन पहले ही इस मुहीम को शुरू किया है. लेकिन पुलिस के फोन का असर लोगों पर हो रहा है. फोन आने के बाद लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!
1 Comment
Great content! Keep up the good work!