अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लेने के लिए पात्र हैं. सरकार द्वारा इस डोज को प्रीकॉशन डोज नाम दिया गया है यानी एहतियाती खुराक.
लगेगा बूस्टर डोज
दुनियाभर के देशों में इसे बूस्टर डोज कहा जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में इसे प्रीकॉशन डोज कहा था जिसके बाद इसे प्रीकॉशन डोज ही कहा जाने लगा. यह डोज केंद्र सरकार की तरफ से पहली दो खुराकों को मुफ्त में दिया गया था लेकिन अब तीसरे डोज के लिए लोगों को इसका भुगतान करना होगा.
वैक्सीन से जुड़ी अहम बातें
तीसरी डोज प्राप्त करने के लिए सरकार की तरफ से कुछ शर्ते रखी गई हैं. इसके लिए वैक्सीन लेने वाले की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
वहीं वैक्सीन की दूसरी डोज 9 महीने पहले या फिर 39 महीने पहले लहवाई हो. तभी आप कोरोना की तीसरी डोज ले सकते हैं. बता दें कि वैक्सीन की तीसरी डोज वही होगी जो आपने पहली या दूसरी वैक्सीन डोज ली थी.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने अपने टीकों की एहतियाती खुराक की कीमत में कटौती की है. अब यह 225 रुपये कर दी गई है.
टीका बनाने वाली कंपनियों ने सरकार के साथ बातचीत के बाद शनिवार को कीमतों में कटौती का ऐलान किया था. देश में एसआईआई और भारत बायोटेक की तरफ से बड़े पैमानें पर टीके मुहैया कराए जाएंगे.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आदर पूनावाला ने ट्वीट में कहा कि सरकार के साथ बातचीत करने के बाद निजी अस्पतालों के लिए लिए कोविशील्ड टीके की एक खुराक की कीमत को 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का फैसला किया गया है.
कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन खुराग की कीमत को 1200 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दिया है.
कुछ अहम बातें
स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 15 साल से अधिक उम्र के करीब 96 फीसदी लोगों को कोरोना की कम से कम एक खुराक लग चुकी है. वहीं दोनों डोज लेने वालों की संख्या 83 फीसदी है.
निजी टीकाकरण केंद्र कोविड 19 वैक्सीन के तीसरे डोज की कीमत के अलावा सर्विस टैक्स के तौर पर अधिकतम 150 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं.
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक टीकों की 185 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को दी जा चुकी है. वहीं सरकारों के पास पर्याप्त टीके भी उपलब्ध हैं.
दुनियाभर में चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन सहित कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि देखने को मिली है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!