देश और दुनिया में फिलहाल ओमिक्रॉन का आतंक है. रोज़ इसे लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. अब एक बात यह सामने आई है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम प्रभावी है. एक नए अध्ययन के अनुसार इससे संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 15 प्रतिशत कम है.
डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट कम खतरनाक-अध्ययन
डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति की एक रात या उससे अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 40 प्रतिशत कम है. एक अनुमान के मुताबिक ओमिक्रॉन के मामलों में औसतन किसी भी अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 15-20 प्रतिशत कम हो जाता है और अस्पताल में एक या अधिक रातों तक रहने का रिस्क लगभग 40-45 प्रतिशत कम हो जाता है.
टीके की दोनों डोज़ ले चुके लोगों को खतरा कम
अनुमानों से यह भी पता चलता है कि जिन व्यक्तियों ने एस्ट्राजेनेका, फाइजर या मॉडर्ना टीके की कम से कम दो खुराकें ले ली हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की संभवतः नौबत ही न आए. तात्पर्य यह कि जिन्होंने टीके नहीं लिए हैं, उनको वैसे भी कोरोना के किसी भी वेरिएंट के संक्रमण का खतरा है.
वेरिएंट चाहे कोई भी हो, संक्रमण का खतरा तो है
शोधकर्ताओं के अनुसार इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में पुन: संक्रमण के जोखिम के संदर्भ में ओमिक्रॉन की गंभीरता को रखना आवश्यक है, जहां आबादी का एक बड़ा हिस्सा पहले से ही संक्रमित हो सकता है. चाहे कुछ भी हो, संक्रमण से बचने के लिए कोविड के तमाम दिशा-निर्देशों के सख्ती से अनुपालन करना ही होगा. सबसे ज़रूरी बात यह, कि वेरिएंट चाहे कोई भी हो, संक्रमण का खतरा है. किसी में कम, तो किसी में ज्यादा.
लापरवाही बिलकुल नहीं चलेगी. वरना……
हमें इस झंझट में नहीं पड़कर असल मुद्दे पर ध्यान देने की ज़रुरत है और वह है सतर्कता और सावधानी. पिछले साल दिसंबर से लोगों ने यह समझ लिया था कि कोरोना ख़त्म हो गया, लेकिन दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई, किसी से छुपी नहीं है. इसलिए लापरवाही बिलकुल नहीं चलेगी. वरना……
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!