
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम चक्रधरपुर की दो छात्राओं का कोरोनारोधी टीका लेने के दौरान तबियत बिगड़ने पर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक छात्रा को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को मधुसूदन पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर में कोरोनारोधी टीके बच्चों को लगाये जा रहे थे. इसी दौरान टीका लगने के बाद ऑब्जर्वेशन में रखी गयी त्रिपूर्ण प्रसन्न लक्ष्मी और प्रीति मंडल की तबियत बिगड़ गयी.बाद में दोनों को छात्राओं को गंभीर अवस्था में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज जारी है. इनमें से छात्रा प्रीति मंडल को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उसे ऑक्सीजन लगा दिया गया है.
हालांकि, दोनों छात्राओं का रक्तचाप भी असामान्य हो गया था जिसके बाद अस्पताल में दोनों को स्लाइन भी चढ़ाया जा रहा है. दोनों ही छात्राएं कक्षा सात में पढ़ती हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मधुसूदन पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम के निर्देशक बलराज इन्दवार ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच – पड़ताल कर दोनों छात्रों के उचित इलाज की व्यवस्था की. इधर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोईन अख्तर अंसारी ने बताया कि दोनों छात्राएं खतरे से बाहर हैं. दोनों का इलाज जारी है. किसी प्रकार की कोई दिक्कत की बात नहीं है, जल्द ही दोनों स्वस्थ होकर घर लौट जाएगी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!