कोरोना का संक्रमण झारखंड में तेज हो गया है. लगातार बढ़ रही नए मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. इतना ही नहीं नेशनल और स्टेट लेवल पर कोरोना की साप्ताहिक ग्रोथ रेट भी 0.03 परसेंट हो गई है. जबकि मॉर्टलिटी रेट भी दोनों ही लेवल पर 1.21 परसेंट है. वहीं रिकवरी रेट में आचनक से गिरावट दर्ज की गई है. जिससे समझा जा सकता है कि अब लापरवाही भारी पड़ने लगी है. वहीं लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो स्थिति भयावह हो जाएगी.
24 घंटे में 189 पॉजिटिव, 888 एक्टिव
कोरोना संक्रमण की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 189 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 888 हो गई है. सबसे ज्यादा 353 एक्टिव केस रांची में हैं. वहीं इस्ट सिंहभूम में 149 और देवघर में 109 एक्टिव केस हैं. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. जिससे कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!