
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लागातार जारी है. मंगलवार को रिकॉर्ड 5151 नए मरीजों की पहचाना हुई है. इसमें सर्वाधिक नए मरीज राजधानी रायपुर से 1454 थे, जबकि दूसरे नंबर पर दुर्ग जिले में 950 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.
इन्ही 24 घंटे में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 13 हजार 623 तक पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 55 हजार 946 सैम्पलों की जांच हुई है, इसमें 5151 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद अब प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.21 प्रतिशत हो गई है.
वहीं जिले में नए मरीजों की बात करें तो राजनांदगांव 138, बिलासपुर 396, रायगढ़ 596, कोरबा 443, जांजगीर चांपा 255, मुंगेली 35, सरगुजा 130, जशपुर 99 मामले मिले. वहीं बस्तर संभाग में भी अब संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बस्तर जिले में 53, दंतेवाडा 69, सुकमा 23, कांकेर 78, नारायणपुर 16 और बीजापुर 31 नए मरीज मिले हैं.
बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा
आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, इसमें रायपुर जिले से 2, बिलासपुर और रायगढ़ से 1- 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. दरअसल छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
11 दिनों में 23 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसमें से लगभग आधी मौत राजधानी रायपुर में 11 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं राज्य में अबतक 13 हजार 623 लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में कोरोना का है ज्यादा खतरा
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में एक्टिव मरीजों की संख्या 300 थी, लेकिन जनवरी के 11 तारीख तक ये आंकड़ा 23 हजार से अधिक हो गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे अधिक राजधानी रायपुर में 7265 है, इसके बाद दुर्ग जिले में 2962 सक्रिय मरीज हैं.
अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव 762, बिलासपुर 2695, रायगढ़ 2680, कोरबा 2076, जांजगीर 1203, सरगुजा 515, कोरिया 389, सूरजपुर 215, जशपुर 957, बस्तर 153, दंतेवाडा 140, सुकमा 189, कांकेर 178 और बीजापुर 137 एक्टिव मरीज हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!