1375 सैंपल जांच में आज मिले 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज
उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में आज, 21 जनवरी को 1375 सैंपल (ट्रूनेट/आरटीपिसीआर) जांच में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि आज पाए गए संक्रमित मरीजों में सदर अस्पताल-02, सरायकेला-02,कुचाई-02,चांडिल-07, ईचागढ़ -03, नीमडीह -02,गम्हरिया-01 मरीज शामिल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज हेतु आवश्यकतानुसार स्थानीय अस्पताल तथा होम आसोलेशन में रखा गया है. in मरीज़ों की चिकित्सकों की टीम लगातार मोनेटरिंग कर रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 494 हो गई है। वहीं पूर्व के संक्रमित मरीजों मे से 64 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
कृपया इसे भी पढ़ें-सरायकेला जिले में “सघन कोविड- टीबी मरीज खोज 100 दिन 100 जिले अभियान” का शुभारंभ
उपायुक्त ने की अपील
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त ने जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें. किसी अति आवश्यक कार्य हेतु निकलने के क्रम में शारीरिक दूरी एवं फेस मास्क का नियमित उपयोग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि आपके साथ-साथ आपके घर के सभी सदस्यगण कोविड का टीका ले लिए हैं।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!