‘…सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में आए आवेदनों के निष्पादन का दिया निर्देश
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल ने “…सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम समेत जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड और जिले के संबंधित पदाधिकरियों को 10 फरवरी से पहले ‘..सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में आए आवेदनों को हर हाल में निष्पादित करने का निर्देश दिया।
लंबित कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किए जायं-डीसी
बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त ने कोविड टीकाकरण, कोविड से मृत्यु का रिपोर्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण माफी योजना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,पोर्टल पे लंबित जाती आवसीय,हेंड पंप मरम्मत्ति,हाउस टू हाउस कनेक्शन,एस बी एम,जल जीवन मिशन,ई श्रम पोर्टल पे लंबित आवेदन,जॉब कार्ड,वन पट्टा, मोटेशन,दाखिल खारिज,आपसी बटवारा,भू मापी, लगान रसीद, दीदीबाड़ी योजना, प्लास मार्ट, फूलो झानो, बिरसा हरित क्रांति, असंगठित कर्मचारी, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, पशुधन योजना, धान अधिप्राप्ति, राशन कार्ड, धोती साड़ी समेत अन्य योजनाओं की भी क्रमवार समीक्षा कर लंबित कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने की बात कही।
सभी लंबित डेटा पोर्टल पर ससमय अपलोड करने के निर्देश
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कोविड टीकाकरण में तेजी लाने, आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में पलास ब्रांड का आउटलेट दुकान खोलने व सभी लंबित डेटा पोर्टल पर ससमय अपलोड करने के निर्देश दिया। उपायुक्त ने कल्याण पदाधिकारी को छात्रवृति राशि का भुगतान में भी तेजी लाने, जिला शिक्षा पदाधिकारी को छुटे छत्र छात्राओं का अभियान मोड़ में बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया तथा जिन जिनका खाता खुल चुका है उसे जल्द ही छात्रवृति देने का निर्देश दिया गया।
Also Read- जमशेदपुर : 15-18 आयु वर्ग के वैक्सीन से वंचित बच्चों को टीका लेने के लिए करें प्रेरित- एसडीएम धालभूम
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, परियोजना निदेशक आईटीडीएस संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सूबोध कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!