
कोविड को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया कि] जिले में आज, 13 जुलाई को 361 कोविड सैंपल टेस्ट (RAT, RTPCR, TRUNET ) में 06 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। उपायुक्त ने इस सम्बन्ध मे गणमान्य जिले वासियों से अपील करते हुए कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक एहतियातों के पालन करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने की बात कही।
…ताकि सममय संक्रमण का इलाज किया जा सके-उपायुक्त
इस सम्बन्ध में उपायुक्त ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर सर्दी, जुकाम, बुखार, थकान, पेट में दर्द जैसे लक्षण पाए जाते हैं, तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में आकर कोविड टेस्ट कराएं, ताकि सममय संक्रमण का इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर अभी भी सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि यह देश और दुनिया से ख़त्म नहीं हुआ है. जहां-तहां इसके संक्रमण की सूचना मिल ही रही है. जिले में भी लगभग हर दिन इसके संक्रमण की ख़बरें मिल रही हैं, जिन्हें हलके में नहीं लेने और कोविड मानकों के अनुपालन की लोगों से अपील की।
Deoghar Airport | देखें Deoghar Airport के अंदर का खुबसूरत नजारा | Mashal News|
ज्ञात हो कि आज पाए गए 03 संक्रमित मरीज गम्हरिया प्रखंड एवं 03 मरीज चांडिल प्रखंड से मरीज हैं, जिन्हें डॉक्टर्स की देखरेख में चिकित्सीय सहायता एवं उपचार प्रदान किया जा रहा है।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!