महाराष्ट्र में पुणे पुलिस का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है। पुलिस ने इसमें राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के सांग ‘ए भाई जरा देख कर चलो’ गाने की पैरोडी की है। इस वीडियो को पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने आवाज दी है। एक्ट्रेस करीना कपूर खान को अपने दादा के गाने पर बनी यह पैरोडी बेहद पसंद आई। उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- ब्रीलियंट सॉन्ग।
गाने को अपनी आवाज देने वाले पुणे पुलिस के ASI प्रमोद कलमकार
इस गाने को अपनी आवाज देने वाले पुणे पुलिस के ASI प्रमोद कलमकार ने कहा कि तीसरी लहर में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। सेकंड फेज में भी हमने कोरोना अवेयरनेस के लिए एक गाना तैयार किया था। इस गाने को हमने पहले बना लिया था, लेकिन तीसरी लहर के बढ़ते प्रसार को देखते हुए हमने इसे रिलीज किया है।
जागरूकता पहुंचाने के लिए उठाया कदम
ASI प्रमोद ने बताया कि इस गाने को नाचिकेत जोग ने लिखा है और इसे ओमकार केलकर ने कंपोज किया है और इसे मैंने आवाज दी है। लोग रास्ते पर बिना मास्क के घूम रहे हैं। कोरोना बढ़ रहा है और ऐसे लोगों तक मैसेज पहुंचाने के लिए हमने इस गाने को रिलीज किया है। गाने के माध्यम से हम अलग ढंग से मैसेज पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम लोगों को घरों में बंद नहीं कर सकते, लेकिन अगर मास्क पहन कर बाहर निकलते हैं तो कोरोना से बचाव हो सकता है।
गाने की ट्रेनिंग नहीं ली
कलमकार ने बताया, ‘मुझे गाने का शौक बचपन से था। हालांकि, मैंने कभी इसकी ट्रेनिंग नहीं ली है। मैंने इससे पहले भी मैंने कई गाने गाए हैं, जो लोगों को खूब पसंद आए।’ कलमकार का यह गाना पुणे पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। अब यह खूब वायरल हो रहा है। करीना कपूर के पोस्ट करने के बाद इसे तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
Also Read : Bihar : इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा में पैसे लेकर नंबर देने का वीडियो वायरल, DEO ने दिए जांच के आदेश
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!