
स्टिकर जैसा मास्क नाक की निचली सतह पर पहनना होगा, जो वायरस व बैक्टीरिया को नाक के अंदर जाने से रोकेगा
देश में पहले से ही प्रदुषण एक बड़ी समस्या बनी हुई है, खासकर वायु प्रदुषण, फिर साल 2020 में आया कोरोना. इसने जीना दूभर कर दिया लोगों का. ऐसे में इस कोरोनाकाल में देश और दुनिया के लगभग सभी लोगों का परिचय फेस मास्क से हुआ. कई रेंज के मास्क आए बाज़ार में. अब एक ऐसा मास्क बना है भारत में, जिससे प्रदूषण और कोरोना दोनों से बचाव संभव है, ऐसा दावा किया जा रहा है.
आईआईटी दिल्ली के एक छात्र ने प्रदूषण और कोरोना से बचाने वाला 10 रुपए के एयर प्यूरीफायर मास्क का आविष्कार किया है. स्टिकर जैसा यह मास्क नाक की निचली सतह पर पहनना होगा जो वायरस, बैक्टीरिया को नाक के अंदर जाने से रोकेगा.
स्पेशल मास्क के खोजकर्ता प्रदीप शर्मा आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट हैं
आईआईटी दिल्ली के स्टुडेंट प्रदीप शर्मा ने इस अनोखे कवच का निर्माण किया है. स्पेशल मास्क के खोजकर्ता प्रदीप शर्मा ने बताया कि ये मास्क N-95 मास्क के बराबर है. जब हम कभी कभी मास्क नीचे करते हैं तो हमारी नाक एक्सपोज हो जाती है.
यह PM 2.5 को 98% तक फिल्टर कर सकता है
प्रदीप ने बताया कि इस मास्क के लिये नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. इस मास्क में वो सारे टेस्ट किये गये हैं जो फेस मास्क के लिए जरूरी हैं. इन मास्क का लैब में टेस्ट किया गया है. इस मास्क के लिये दावा किया गया है कि यह PM 2.5 को 98% तक फिल्टर कर सकता है. यह बैक्टेरिया से भी बचाव करेगा और यह सर्जिकल मास्क से भी ज्यादा इफेक्टिव है.
इसका इस्तेमाल पूरे एक दिन किया जा सकेगा
प्रदीप ने जानकारी देते हुये बताया कि आज से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और यह e-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलने लगेगा. यह मास्क काफी किफायती है. यह मास्क सिर्फ 10 रुपए में मिल सकेगा और इसका इस्तेमाल पूरे एक दिन किया जा सकेगा. यह बायो डिग्रेडेबल है और यह एनवायरनमेंट सेफ मैटेरियल से बना है. इसके अलग अलग साइज हैं और छोटे बच्चों के लिए भी इसके साइज अवेलबल है.
Also read- कोरोना के मामले घटते ही एम्स ओपीडी में बढ़े मरीज, बिना अपॉइंटमेंट भी मिल रहा इलाज

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!