कोरोना की धीमी रफ़्तार फिर बढ़ रही है. सभी जगहों में जाँच की रफ़्तार कम हो गई है लेकिन कुछ जगहों पर पॉजिटिव रेट बढ़ रही है. रांची में कोरोना जांच की रफ्तार काफी धीमी है, पर पॉजिटिविटी दर बढ़ गई है। पिछले सात दिनों में रांची की पॉजिटिविटी दर लगभग 5 है। मलतब हर 100 सैंपल की जांच में पांच कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। बता दें कि पिछले सात दिनों में 868 लोगों ने ही कोरोना जांच करायी थी, जिनमें कुल 39 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले सात दिनों में सिर्फ एक दिन ही 200 से अधिक सैंपल की जांच की गई थी। अन्य छह दिन में सबसे अधिक 155 सैंपल की ही जांच की गई है।
वहीं, दो दिन 100 से भी कम सैंपल की जांच हुई है। बता दें कि रांची में वर्तमान में कुल 42 संक्रमित मरीज हैं। वहीं पूरे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। रांची के सभी सार्वजनिक स्थानों में जांच पूरी तरह से बंद है। कोरोना की तीनों लहर में बाहर से आने वाले यात्रियों से ही संक्रमण फैला था। इसलिए सबसे अधिक संक्रमण की पुष्टि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से ही हुई थी। कोरोना जांच के लिए वर्तमान में पूरे राज्य में सिर्फ रांची सदर अस्पताल में ही व्यवस्था है।
इसके अलावा रिम्स में भर्ती मरीजों की ही जांच हो रही है। रांची में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हैं। जितने भी मरीज हैं, सभी होम आइसोलेशन में हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ देवेश ने बताया कि पिछले मई के महीने से ही ट्रांसमिशन जारी है। पिछले दो-तीन सप्ताह में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे मरीज़ अपना जाँच करा रहे है. उनमे से कुछ लोग पॉजिटिव निकल रहे है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!