देश के अन्य राज्यों की तरह ओडिशा भी कोरोना की गिरफ्त में आ रहा है. बुधवार यानि आज यहां कोविड-19 के 1216 नए मरीज मिले है. पिछले पांच महीने में एक दिन का यह रिकॉर्ड आंकड़ा है,
यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है. विभाग ने बताया कि खुर्दा में दो लोगों की मौत हो गई और राज्य में संक्रमण से अब तक 8466 लोगों की मृत्यु हुई है. जांच से पता चला कि दोनों मरीजों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है. इसके अलावा पूर्व में 53 अन्य लोगों की मौत हुई थी, जो विभिन्न रोगों से ग्रस्त थे.
संक्रमण के सबसे ज्यादा 456 मामले खुर्दा में
विभाग ने यह भी बताया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए नए मरीजों में 187 बच्चे भी हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 10.58 लाख हो गई है, जिनमें से 10.45 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 121 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. खुर्दा जिले में भुवनेश्वर भी आता है. संक्रमण के सबसे ज्यादा 456 मामले खुर्दा से आए हैं. इसके अलावा सुंदरगढ़ से 166, संबलपुर से 99 और कटक से 80 मामले आए है.
कमोवेश यही है अन्य जिलों की स्थिति
इसके अलावा जाजपुर जिले से 47, मयूरभंज जिले से 40, झारसुगुड़ा जिले से 33, पुरी जिले से 30, केंदुझर जिले से 25, बरगढ़ जिले से 21, बलांगीर जिले से 14, जगतसिंहपुर जिले से 13, नवरंगपुर जिले से 13 और केंद्रपाड़ा जिले से 9 केस मिले हैं. साथ ही गंजाम जिले से 9, देवगढ़ जिले से 8, रायगडा जिले से आठ, अनुगुल जिले से 6, भद्रक जिले से 6, ढेंकनाल जिले से 4, कालाहांडी जिले से 4, कोरापुट जिले से 3, नयागढ़ जिले से 3, सोनपुर जिले से 3, नुआपड़ा जिले से दो, बालेश्वर जिले से दो, बौद्ध जिले से एक, गजपति जिले से एक संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. राज्य में 3981 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 1551 मरीज खुर्दा में हैं. मंगलवार को कोविड-19 के लिए कुल 68,878 नमूनों की जांच की गई. तटीय राज्य में आठ अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,243 मामले सामने आए थे.
इसे भी पढ़ें-Corona Guidelines: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन, मरीजों को लेकर कही गई ये बड़ी बातें
स्कूलों को दोबारा बंद करने के निर्देश जारी
देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ओडिशा सरकार ने स्कूलों को दोबारा बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सरकार ने कक्षा 1 से 5 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के अपने फैसले पर रोक लगा दी है. स्कूल और जन शिक्षा मंत्री एसआर दास ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने राज्य भर के कई प्राथमिक स्कूलों का दौरा किया और हितधारकों के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!