कोरोना के खतरे के बीच भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार बढ़ाई जा रही है। इस बीच देश में कोरोना वैक्सीन की 1.5 अरब डोज लगाई जा सकती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही भारत 150 करोड़ (1.5 बिलियन) वैक्सीन डोज का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर लिया है। 150 करोड़ वैक्सीन डोज वो भी एक साल से कम समय में। भारत के लिए ये 130 करोड़ देशवासियों के सामर्थ्य का प्रतीक है।
कोरोना के बढ़ते मामले
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स , कर्मचारी और 60 साल से उपर वालों को बूस्टर डोज (Booster dose) लगाई जाएगी। बूस्टर डोज के लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, वे सीधे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं या फिर वैक्सीनेशन (vaccination ) सेंटर जा सकते हैं।
सरकारी सूत्रों की मानें तो शेड्यूल कल यानी 8 जनवरी को प्राकाशित किया जाएगा। जबकि ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट (online appointment ) की सुविधा भी कल शाम से शुरू हो जाएगी। वहीं, ऑनसाइट अप्वाइंटमेंट के साथ 10 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। वहीं, बूस्टर टीके को लेकर सरकार पहले ही स्थिति को साफ कर चुकी है।
सरकार ने बुधवार को बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराक की तरह ही होगी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीकों के मिश्रण से जुड़ी नयी जानकारी, विज्ञान और आंकड़ों पर भी नजर रखी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय
एहतियाती खुराक दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से नौ महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने के आधार पर दिए जाएंगे। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर्स और वृद्धों को बूस्टर डोज देने का फैसला किया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!