15 से 18 वर्ष के आयु के सभी बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के उद्देश्य से आज प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी अध्यक्षता में प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के संग बैठक की गई। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नद किशोर तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, डॉ विवेक झा आदि शामिल थे।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया
कोविड-19 महामारी से बच्चों को बचाने के लिए टीका लेना अनिवार्य है. विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक अपने स्कूल एवं पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेगें। 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत 24 जनवरी तक करना सुनिश्चित करेंगे और जिन विद्यालय में सभी बच्चों का टीकाकरण हो हो चुका है, वे शत-प्रतिशत का प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करेंगे।
शिक्षकों द्वारा बताया गया कि रविवार को भी टीकाकरण क्या जा रहा है. रविवार साप्ताहिक अवकाश के दिन भी लोग काम कर रहे हैं अपनी सेवा दे रहे हैं ऐसे में कभी कभी वैक्सीन की अनोखी अनुपलब्धता साल जाती है. इस पर विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा एवं ससमय टीकाकरण केंद्र में पहुंचाने के लिए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त स्कूलों में कितनी बार टीकाकरण कार्यक्रम किया गया, शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए योजना की तैयारी, अब तक कितने बच्चों का टीकाकरण हो चुका है और कितने का बाकी है, टीका नहीं लेने वालों बच्चों की संख्या, शत-प्रतिशत का घोषण पत्र, आदि विषय पर चर्चा की गई।
डॉ विवेक झा द्वारा बताया गया
23 जनवरी तक 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण करने का प्लान बन चुका है। सभी सभी प्रधानाध्यापकों से अपने विद्यालय एवं पोषक क्षेत्र के बच्चों की सूची शुक्रवार तक बनाकर देने को कहा, ताकि टीका केन्द्र बनाया जा सके। स्पष्ट शब्दों में डॉ झा द्वारा बताया गया कि चार से पांच स्कूलों को टेक कर एक केन्द्र बनाया जाएगा और उसी केन्द्र में टीकाकरण किया जाएगा।
उसे केन्द्र अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने स्कूल एवं आस-पास के बच्चों को उस केन्द्र में भेजना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने यह भी कहा कि जिस केन्द्र में 20 बच्चे नहीं होते है वह केन्द्र अपने आस-पास के केन्द्र से वैक्सीन कि स्थिति का पता कर वहां उन बच्चों को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा टीका केन्द्र का निरीक्षण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शिव लाल स्कूल एवं जीसीजेडी विद्यालय का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित बच्चों को कहा कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। साथ ही टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें, ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!