यूरोप में हर रोज़ कोरोना के हज़ारों मामले
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर लगभग पूरी दुनिया में पहुंच चुका है. यूरोप में हर रोज़ कोरोना के हज़ारों मामले दर्ज किए जा रहे हैं और इस बीच अमेरिका में सोमवार को कोरोना संक्रमण के दस लाख से अधिक नए मामले सामने आए.
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार तीन जनवरी को अमेरिका में दस लाख से अधिक केस आए हैं. हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले ही कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी की आशंका ज़ाहिर कर दी थी, लेकिन ये मामले इस रिकॉर्ड पर पहुंच जाएंगे, इसकी उम्मीद नहीं की गयी थी.
हर सौ में से क़रीब एक अमेरिकी कोरोना पॉज़ीटिव
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले सप्ताह हर सौ में से क़रीब एक अमेरिकी कोरोना पॉज़ीटिव पाया गया था. आज यानि मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस कोरोनावायरस रेस्पॉन्स टीम के साथ मिलने की योजना बनाई, ताकि कोरोना वायरस से निपटने के उपायों और आवश्यक सावधानियों पर रणनीति बनाई जा सके.
दिल्ले में अब वीकेंड कर्फ़्यू
इधर भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ही नाइट कर्फ़्यू की घोषणा के बाद अब वीकेंड कर्फ़्यू की घोषणा कर दी गयी है. इस बीच राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में आज कोरोना के 5500 तक मामले आ सकते हैं. इसके साथ ही पॉज़ीटिविटी रेट बढ़कर 8.5 प्रतिशत हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-झारखंड : कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए लगी कई पाबंदियां
दिल्ली सरकार की अपील- “बहुत ज़रूरी काम हो,तभी घर से बाहर निकलें”
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर बहुत ज़रूरी काम हो,तभी घर से बाहर निकलें. अति आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवील और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!