
देशभर में सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू हो चुका है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भी 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना से बचाव के टीके लगना शुरू हो गए हैं।
यहां पहले दिन 259 स्कूलों में 40 हजार बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सुबह से ही दिखाई दे रही है, जहां बच्चे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराने पहुंच रहे हैं।
कुछ बच्चों के मन में वैक्सीन के प्रति डर है, उन्हें परिजन और शिक्षक समझाकर मोटिवेट कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें भी वैक्सीनेट किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी द्वारा सभी संकुल प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल विद्यालय, निजी विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य को पत्र जारी कर इसके लिए निर्देशित किया जा चुका है।
बच्चों में जमकर दिखा उत्साह
जिले में 1 लाख 4 हजार बच्चों को टीके लगाए जाने है, इनमें 98160 शहरी क्षेत्र के, जबकि 20290 ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे हैं। इसके साथ ही 23550 विद्यालय छोड़ चुके बच्चे भी हैं। पहले दिन सोमवार से ही 259 स्कूलों में 40 हजार बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ है. इनमें से शहरी क्षेत्र के 120 स्कूलों के बच्चों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार स्कूलों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें वेटिंग रूम वैक्सीनेशन रूम और वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट बैठकर आराम करने के लिए अलग से रूम की व्यवस्था की गई है।
Also read : मध्यप्रदेश : दिन-दहाड़े गोली मारकर जिम संचालक की हत्या
बच्चों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वैक्सीन लगवाने के दौरान कोई डर नहीं लगा। सोमवार से वह अपने साथी छात्राओं और मित्रों को भी इसके लिए जागरूक करेंगी।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!