नोएडा के स्कूलों को गौतमबुद्ध नगर हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से हेल्थ एडवाइजरी इश्यू की गई है. दरअसल यहां के कुछ स्कूलों में एक के बाद एक कई सारे स्टूडेंट्स को कोविड पॉजिटिव पाया गया है.
हाल ही में दस और छात्रों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या 90 पहुंच गई है. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि अगर उनके स्कूल में किसी भी छात्र को खांसी-जुकाम, डायरिया जैसा कोविड – 19 का कोई भी लक्षण हो तो विभाग को इसकी सूचना दी जाए.
ऑनलाइन हुईं क्लासेस –
पिछले दिनों जिले के एक स्कूल में 3 टीचर्स और 13 स्टूडेंट्स के कोविड पॉजिटिव आने के बाद स्कूल ने ऑफलाइन क्लासेस बंद करके ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं. फिलहाल ये व्यवस्था एक वीक के लिए की गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार मंगलवार को 33 नई केसेस सामने आए जिसमें से 10 बच्चे थे और कुल केसेस की संख्या 90 पहुंच गई.
बच्चों के इंफेक्टेड होने से बढ़ी परेशानी-
स्कूलों में कोविड केसेस बढ़ने से जिनमें खासतौर पर बच्चों के इंफेक्टेड होने से हेल्थ डिपार्टमेंट ने स्कूलों को एडवाइजरी इश्यू की है. किसी भी स्कूल में ऐसे केसेस आते हैं तो इस हेल्प लाइन नंबर या ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!