कोरोना महामारी के बीच मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स दस्तक दे चुका है। यह एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने से होती है। मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होता जा रहा है। हालांकि, देश में मंकीपॉक्स से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।अब ताजा मामला केरल से सामने आया है। जिसके बाद उसके नमूने जांच के लिए भेजे गए। व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसकी के साथ एक और नया केस मिलने के बाद केरल राज्य में मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में मंकीपॉक्स मामले की खबर की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्री ने वीना जॉर्ज ने कहा कि 30 वर्षीय मरीज का मलप्पुरम में इलाज चल रहा है। मंत्री ने कहा कि वह 27 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात से कोझीकोड हवाई अड्डे पर पहुंचा था।
उसमे मंकीपॉक्स के लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते उसे मलप्पुरम के मंजेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बता दें कि देश में अब तक मंकीपॉक्स के सात मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
बता दें कि बीते सोमवार को केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया था कि केरल के रहने वाले एक व्यक्ति की मंकीपॉक्स के कारण मौत हो गई है। व्यक्ति के संपर्क में आए 22 लोगों को आइसोलेट किया गया है। त्रिशूर में व्यक्ति की मौत हुई है। पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जांच के बाद मंकीपॉक्स की पुष्टी की थी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!