“ग्रीन पास” के ज़रिए पूर्ण टीकाकरण किए नागरिकों की पहचान
कर्नाटक के वैसे नागरिकों को ग्रीन पास जल्द ही मिलने वाला है, जिन्होंने अपना टीकाकरण पूर्ण कर लिया है. इससे अन्य राज्यों में अच्छा सन्देश जाएगा और सरकारें भी इस तरह की पहल कर सकती हैं। इससे लोगों की आसानी से पहचान की जा सकेगी और लोग भी टीकाकरण के प्रति गंभीर होंगे।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने आज, शनिवार को इसके मुताल्लिक जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार पूर्ण टीकाकरण वाले नागरिकों की पहचान के लिए ग्रीन पास जारी करने पर विचार कर रही है।
राज्य में लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं- डॉ. के. सुधाकर
उन्होंने कहा कि सरकार टेली-ट्राइजिंग (आपात काल के समय) के लिए पढ़ाई कर रहे 10,000 सर्जनों और नर्सिंग छात्रों की भर्ती करने की योजना भी बना रही है। उन्होंने कहा, ”कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद लॉकडाउन लागू करने का कोई इरादा सरकार का नहीं है। उन्होंने कहा, ”राज्य में लॉकडाउन उस वक्त लागू किया गया था, जब टीके नहीं थे और कोविड के कहर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अब भारत के पास टीके हैं और देश कोरोना की दो लहरों का अनुभव कर चुका है।”
इसे भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी समय बाद ग्रीन जोन में पहुंचा
सख्त कदम उठाकर वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है
सुधाकर ने कहा कि भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन को रोकना असंभव है, लेकिन लोगों की व्यावसायिक गतिविधियों को बाधित किए बिना, सख्त कदम उठाकर वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए सात-दिवसीय होम क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है। इस बीच राजस्व मंत्री आर अशोक कोरोना पॉजिटिव पाए हैं, उन्हें उपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस तरह की सकारात्मक पहल की देश के अन्य राज्यों में होनी चाहिए। इसके साथ ही फिलहाल कोविड के नए वेरिएंट omicron के खतरे से निपटने के लिए युद्ध-स्तर पर काम होना चाहिए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!