
कोरोना संक्रमण के बढ़ती रफ्तार के कारण पश्चिम सिंहभूम जिले में 144 लागू कर दी गई है |
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को कम करने के लिए जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर वरीय पदाधिकारियों की ओर से सघन वाहन जांच करते हुए सामूहिक स्थलों में बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीओ शशींद्र कुमार बड़ाइक ने कहा कि संक्रमण का दायरा बहुत तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। चाईबासा सदर बाजार स्थित मोनिका साड़ी सेंटर में बिना मास्क पहने लोगों का जुर्माना काटा गया। इसके साथ ही चाईबासा शहर के सदर बाजार, मंगलाहाट, बस स्टैंड, पोस्ट आफिस चौक में वाहन जांच के साथ मास्क जांच अभियान भी चलाया गया।
इसमें बिना मास्क के घूम रहे 83 व्यक्तियों से 16 हजार 150 रुपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि जनमानस से अपील है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही हाथों को बार-बार अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। साबुन या हैंडवास से हाथों को धोए और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन अवश्य रूप से करें। मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
बिना मास्क व हेलमेट के सावधान :
मास्क व हेलमेट के बिना बाइक चला रहे हैं तो संभल जाइए। प्रशासनिक पदाधिकारियों की नजर यदि पड़ गई तो आपके नाम पर पांच सौ रुपये का चालान अवश्य कटेगा। चालान कटते ही जेब ढीली करनी पड़ जाएगी। जेब खाली है तो आनलाइन जुर्माना भर सकते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को किरीबुरु एसडीपीओ अजीत कुजूर व नोवामुंडी सीओ सुनील चंद्रा की मौजूदगी में बड़ाजामदा में प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने मास्क चेकिग अभियान चलाया।
मास्क चेकिग अभियान के दौरान बाइक चला रहे सात लोगों के नाम पर चालान काटकर तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बड़ाजामदा साप्ताहिक हाट, थाना समीप मुख्य सड़क, मुख्य सड़क चौक और भट्ठीसाई पेट्रोल पंप निकट चार अलग-अलग जगहों पर मास्क चेकिग अभियान चलाया गया था। मास्क चेकिग अभियान के दौरान किरीबुरू इंस्पेक्टर बीरेंद्र एक्का, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी वासुदेव टोप्पो, एसआई पवन कुमार यादव व दंडाधिकारी के रूप में प्रेम कुमार पोद्दार, महेंद्र लोहरा के अलावा पुलिस बल मौजूद थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!