
कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. कोरोना की वजह से राज्य में लगातार मौत का सिलसिला जारी है. कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई है.
मृतकों में पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर )से तीन, देवघर से एक, रांची से तीन, सरायकेला से एक और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) से एक मरीज शामिल हैं.
हालांकि राज्य में राहत की बात है कि संक्रमित लोगों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या है। बुधवार को बताया गया कि राज्य में कोरोना से 3113 लोग स्वस्थ हुए है। इसके विपरीत बुधवार को सुबह तक राज्य में कोरोना के 1490 नए केस मिले हैं.
राज्य में कोरोना के सक्रिय 15825 मामले में सबसे अधिक 8170 राजधानी रांची में सक्रिय है.जिले में कुल 110597पॉजिटिव केस है.जबकि जिले में कुल 100827 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है. राज्य में सबसे अधिक कोरोना के 303 नए केस सिमडेगा जिले में मिले हैं . स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 249, बोकारो से 67, चतरा से 51, देवघर से 45, धनबाद से 37, दुमका से 179, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर ) से 202,गढ़वा से 24, गिरिडीह से 14, गोड्डा से 34, गुमला से 24 , हजारीबाग से 13, जामताड़ा से नौ , खूंटी से नौ, कोडरमा से 31, लातेहार से 11 लोहरदगा से 11, पाकुड़ से छह, पलामू से 15, रामगढ़ से आठ, साहेबगंज से 74 सरायकेला से नौ, सिमडेगा से 303 और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) से 65 मरीज मिले है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!