स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के खिलाफ वैक्सीन की बर्बादी के आरोप पर शायराना जवाब देते हुए कहा कि ‘वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता, हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम।”स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मृत्यु का आंकड़ा नहीं बढ़ रहा है। परिस्थिति सामान्य है।
Also read : कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीकों का कॉकटेल बड़ा असरदार, एंटीबॉडी प्रतिक्रिया 4 गुणा बढ़ जाती हैं
‘मल्टीपल ऑर्गन फेलियर’ और अन्य कारणों की वजह से लोगों की मृत्यु हुई है। अब तक कोई ऐसा मामला नहीं आया है कि कोविड-19 और ओमिक्रोन के कारण किसी की मृत्यु हुई है।
कोरोना वैक्सीनेशन और वेस्ट होने वाले टीकों पर सियासी बयानबाजी
बन्ना गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 62 लाख टीके बर्बाद हुए। ओडिशा, गुजरात, असम, त्रिपुरा और भाजपा शासित राज्यों में 29 लाख से अधिक टीके बर्बाद हुए हैं।
Also read : जुगसलाई नगर परिषद : रैंकिंग हेतु सरकारी कार्यालय एवम अस्पताल का मूल्यांकन
बता दें कि देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन और वेस्ट होने वाले टीकों पर सियासी बयानबाजी हो रही है। हाल ही में राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस शासित राज्यों पर कोरोना वैक्सीन के बर्बाद होने का आरोप लगाया था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!