
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हेमंत सोरेन सरकार कोरोना टेस्ट के दाम घटाएं हैं.
आरटीपीसीआर टेस्ट रेट के साथ रैपिड एंटीजन के दाम भी कम किए गए हैं. अगर आप किसी निजी लैब में आरटी पीसीआर टेस्ट (RT PCR Test Rate Jharkhand) कराना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 300 रुपए देने होंगे. जबकि रैपिड एंजीटन टेस्ट (Rapid Antigen Test Rate) के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे. प्रदेश में जहां कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन मौत के आंकड़ों ने स्वास्थय विभाग की चिंता बढ़ा रखी है.
अगर आप अपने घर पर ही सैंपल देना चाहते हैं तो आपको RT-PCR और रैपिड एंटीजन की तय दर के अतिरिक्त 100 रुपए देने होंगे. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण सिंह के हवाले से इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इसकी जानकारी सभी जिलों के उपायुक्त, सिविल सर्जन और निजी लैब को दे दी गई है. दरअसल, आरटी पीसीआर टेस्टिंग किट के मूल्यों में लगातार गिरावट आयी है. इसके बाद कई राज्यों ने पूर्व में निर्धारित जांच शुल्क में कमी की है. प्रदेश में पहले आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए 400 रुपए देने पड़ते थे अब यह रेट 300 कर दिए गए हैं.
प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों ने बढ़ाई चिंता
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना टेस्ट के रेट कम किए गए हैं. हालांकि प्रदेश में कोरोना के मामलों में थोड़ा गिरावट देखने को मिली है. झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार भले ही थोड़ी घटी है पर 19 जनवरी को वर्ष 2022 में एक दिन में अब तक की सबसे अधिक 12 लोगों की मौत की खबर ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य में 19 जनवरी को 65,047 सैंपल की जांच में 2617 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं तो 3769 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इस बीच कोरोना से राज्य में इस वर्ष के सबसे अधिक 12 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से 5225 लोगों की जान गयी है. बुधवार को 3769 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने के बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 27422 है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!