झारखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित और मरीज मिले हैं। मानगो इलाके के रहने वाले 30 वर्षीय पुरुष इससे संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि पुराने संक्रमितों को ज्यादा संयमित रहने की जरूरत है क्योंकि ज्यादातर मामलों में पुराने मरीजों में वही पुराने लक्षण सामने आ रहे हैं जिससे खतरा बढ़ रहा है। बढ़ते मामले को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की गयी है।
मरीजों का चल रहा है इलाज
संक्रमित मरीज का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है। इस नये आंकड़े के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 12 पहुंच गयी है। इंफ्लुएंजा के नये वायरस एच3एन2 के चार संदिग्ध मरीज मिले भी जिले में है। इन सभी का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में ही चल रहा है. जिले में इंफ्लुएंजा के नये वायरस एच3एन2 के पांच मरीजों की पुष्टि अब तक हो चुकी है। बढ़ते संक्रमण के मामले एक बार फिर नयी चिंता खड़ी कर रहे हैं। रामनवमी के बाद स्वास्थ्य विभाग अब जांच अभियान तेज कर रहा है। कोरोना के साथ इंफ्लुएंजा संक्रमण खतरा और बढ़ा रहा है।
ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत, ना करें लापरवाही
इंफ्लुएंजा से संक्रमित चारों मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जिला सर्विलांस विभाग ने जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है। बुधवार को तीन लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया था। आज इनका रिपोर्ट आने की संभावना जताई गयी है।मौसम के बदले मिजाज का असर भी लोगों में है। राज्य भर में सर्दी, खासी और गले में दर्द की शिकायत बढ़ रही है। अगर आपको समस्या है तो इलाज में बिल्कुल लापरवाही ना बरतें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!