
कोरोना की स्पीड को देखते हुए सरकार द्वारा राज्य में कई प्रतिबंध जारी कर दिए गए हैं. प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से जहां जिला प्रशासन हलकान है, वहीं साकची बाजार में आज मंगलवार को कोरोना के गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर लोग बाजार में खरीदारी के लिये उमड़ पड़े.
यहां तक कि लोगों द्वारा छोटे बच्चों को लेकर बिना किसी एहतियात के बाजार में भीड़ के बीच घूमते नजर आए. एक तरफ बाजार में जिला प्रशासन द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है की दूकान में पांच से अधिक आदमी एकत्रित न हों वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर लगे बाजार के सामने सैकड़ों की संख्या में लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खरीदारी करते रहे.
लोगों की लापरवाही
लोगों की लापरवाही कहीं न कहीं कोरोना को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगीीऔर प्रशासन के लिए मुसीबत का कारण भी बनेगी. साकची बाजार के इंट्री पॉइंट पर पुलिस बल द्वारा हेलमेट की चेकिंग तो की जा रही है लेकिन बाजार में उमड़ी भीड़ पर उनकी नजर क्यों नहीं पड़ रही और कोई कार्रवाई नहीं किया जाना समझ से परे है.
जमशेदपुर में 2021 वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को जहां 74 कोरोना के नए मरीज मिले थे. वहीं नए वर्ष 2022 के पहले दिन कोरोना ने शतक बना कर जमशेदपुर वासियों को नए वर्ष का सौगात दिया.
साल के दूसरे दिन भी 2 जनवरी को कोरोना ने अपनी रफ्तार को बरकरार रखा जमशेदपुर में 179 नए मरीज मिले जबकि 3 जनवरी को कोरोना के 128 नए मरीज मिले. चार जनवरी को दोपहर 3 बजे तक कोरोना लंबी छलांग लगाते हुए 300 के आंकडे़ को पार कर गई. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस 874 हो चुके हैं.
प्रशासन की मानें तो देर शाम तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. जो कहीं न कहीं खतरे की घंटी है. लोग अगर अब भी सचेत नहीं हुए तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!