देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव देखने के बाद अब एक बार फिर इन मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. इतना ही नहीं इन राज्यों में नए मामलों से ज्यादा रिकवरी की संख्या ज्यादा है, जिसके बाद अब प्रतिबंधों मे भी ढील देने की शुरुआत हो चुकी है.
राज्यों में कोरोना की स्थिति
सबसे पहले बात उन राज्यों की करते हैं जहां से कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हुई थी. महाराष्ट्र में कोरोना के 25425 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36708 लोग ठीक हो गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 42 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 287397 हो गई है. जहां स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक थी यानी मुंबई में भी अब हालात काफी हद तक सुधरते नजर आ रहे हैं.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,384 नए मामले आए हैं. साथ ही 5,686 रिकवरी हुईं और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई. सक्रिय मामलों की संख्या अब यहां 18,040 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,291 मामले आए हैं. साथ ही 34 लोगों की मृत्यु हुई है और 9,397 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 33,175 और पॉजिटिविटी रेट 9.56 फीसदी है.
इसी के साथ दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया है और बाजार भी ऑड-ईवन नियम के बिना खोलने की इजाजत दे दी है. इसके अलावा सरकारी दफ्तर पूरी क्षमता के साथ चलेंगे. साथ ही रेस्तरां, बार और सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता तक संचालित होंगे.
कर्नाटक
कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 38,083 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 67,236 मरीज ठीक हुए है और 49 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,28,711 है. राज्य में गुरुवार का पॉजिटिविटी रेट 20.44 फीसदी है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 28,515 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 53 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 2,13,534 है. कोरोना की स्थिति में सुधार होता देख तमिलनाडु सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से खोलने की घोषणा की है. साथ ही 28 जनवरी से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया है.
केरल
केरल में सामने आए कोरोना के नए मामले रिकवर हुए मरीजों की संख्या से ज्यादा है. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51,739 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 42,653 मरीज ठीक हुए हैं और 11 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,489 और मृतकों की संख्या 52,434 है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!