इंदौर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona) के बीच फिर से कंटेमनेंट जोन बनाए जा सकते हैं। प्रशासन भले ही ये फैसला बाद में ले लेकिन शहर की जागरुक जनता ने खुद ही एहतियात बरतना शुरू कर दिया है।कांग्रेस से लेकर आम जनता तक ने भीड़ से बचने के लिए कुछ फैसले कर लिए हैं।
इंदौर के जागरूक नागरिक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण कारण भले ही सरकार ने कुछ ज्यादा पाबंदियां न लगाई हों,लेकिन देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के जागरुक नागरिक अपने कार्यक्रमों पर रोक लगाकर एक मिसाल पेश कर रहे हैं। जिससे एक सकारात्मक संदेश जा सके।
बीजेपी नेता ने रद्द की धार्मिक यात्रा
स्वच्छता को लेकर देश में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले इंदौरियों ने कोरोना काल में भी अपने आपको संयमित रखने के लिए खुद से पाबंदिया लगाना शुरू कर दी हैं। सरकार ने तो कुछ पाबंदियां लगाई हैं लेकिन स्थानीय नागरिकों ने खुद अपने नियम तैयार कर लिए हैं।वो अपने धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम रोक रहे हैं।
इंदौर के समाजसेवी और बीजेपी नेता चंदन सिंह बैस 20 से 23 जनवरी तक 11 सौ लोगों को मथुरा वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर लेकर जाने वाले थे। लेकिन उन्होने फिलहाल यात्रा स्थगित कर दी है। उनका कहना है इस वैश्विक महामारी की वजह से हम लोगों ने खुद तय किया कि अभी यात्रा ले जाना ठीक नहीं है। इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। सबके टिकट और रूकने का इंतजाम तक हो चुका था।
कांग्रेस ने रद्द किया जनसेवा अभियान
कांग्रेस ने तो अपने सभी आयोजन रोक दिए हैं। कांग्रेस ने भी हर रविवार को होने वाले अपने महात्मा गांधी जनसेवा अभियान को रोक दिया है। इस अभियान में हजारों लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते थे। लेकिन कोरोना की वजह से इस कार्यक्रम को खुद कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने रद्द कर दिया है। क्योंकि इससे कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा है।
प्रशासन ने कहा-जय हो इंदौर वासी
कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की इस पहल का प्रशासन भी स्वागत कर रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है इंदौर को कोरोना से बचाने के लिए लोगों को इसी तरह की पहल करनी होगी। नेताओं की पहल का जनता अनुसरण करती है।इसलिए कार्यक्रम खुद रोक देने से एक सकारात्मक संदेश समाज में जाता है।
फिर बनेंगे कंटेनमेंट जोन
इंदौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने लोगों को भयभीत कर रखा है। भले ही स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों का दावा कर रहा हो, लेकिन आम लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। लोग भीड़ में शामिल न हों। ना ही भीड़ भरे आयोजन करें। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
गुरुवार को प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की थी।इसमें फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने की बात कही गयी है।शादी समारोह में दोनों पक्षों के कुल 250 और अंतिम यात्रा और उठावना में सिर्फ 50 लोग ही मौजूद रह सकेंगे। वो भी मास्क, सोशल डिस्टेंस, कोरोना प्रोटोकॉल और सेनेटाइजर के साथ। इसका पालन सभी मैरिज गार्डन, टेंट संचालकों, होटल/मैरिज हॉल संचालकों, केटरर और जनता को करना होगा।
यहां भी पढ़ें : बंगाल : गंगासागर मेले के आयोजन को हरी झंडी, कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिए आदेश
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!