देश में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के केसेस ने लोगों को डरा कर रखा है. बढ़ रहे केसेस को देखते हुए कोरोना की बढ़ रहे मामलों की आशंका तेजी से देखने को मिल रही है. देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,815 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 38 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।
इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना की स्थिति क्या है पुरे देश में. कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या – 4,34,33,345 है, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत – 5,25,343 हो चुकी है, कोरोना से मृत्यु दर – 1.21%, कुल एक्टिव मामलों की संख्या – 1,22,335 है, एक्टिव मामले कुल संक्रमण का 0.28% है, डेली पॉजिटिविटी रेट – 4.96%, ठीक हुए संक्रमित मरीज – 4,29,37,876, कोरोना से रिकवरी रेट – 98.51% है. वहीं कल यानी गुरुवार को 18,930 नए मामले सामने आए थे और 35 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। कोरोना के मामलों में हो रही वृद्धि चिंताजनक है।
बिहार में 1500 के पार केसेस आए सामने
पश्चिम बंगाल में प्रदेश में गुरुवार को 2,889 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20,42,831 पहुंच गई है। अब तक कुल 21,233 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 579 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इसके एक दिन पहले यानी बुधवार को 600 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,590 हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.46 फीसदी हो गई है. बिहार में यहां भी कोरोना वायरस का आंकड़ा अब 1500 के पार हो गया है। गुरुवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में प्रदेश में 343 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 1573 हो गए हैं। ये है कोरोना के बढ़ रहे मामले से देश का हाल. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,815 नए मामले सामने आए है. बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करे, तभी जाकर कोरोना के बढ़ रहे मामलों को रोका जा सकता है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!