छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 3241 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि कोरोना से 16 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,29,104 हो गई है.
Also read : छत्तीसगढ़ : सभी कक्षाओं के लिए स्कूल को खोलने का निर्णय
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 148 मरीज हुए संक्रमण मुक्तराज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज 148 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 5452 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 16 मरीजों की मृत्यु हुई है.
Also read : छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में चौथे स्थान पर
जिलों में मिलें इतने केस
अधिकारियों ने बताया कि आज रायपुर से 493, दुर्ग से 243, राजनांदगांव से 199, बालोद से 67, बेमेतरा से 92, कबीरधाम से 87, धमतरी से 316, बलौदाबाजार से 83, महासमुंद से 64, गरियाबंद से 56, बिलासपुर से 141, रायगढ़ से 121, कोरबा से 87, जांजगीर-चांपा से 49, मुंगेली से 140, गौरेला-पेंड्र-रवाही से 53, सरगुजा से 53, कोरिया से 80, सूरजपुर से 54, बलरामपुर से 116, जशपुर से 19, बस्तर से 112, कोंडागांव से 141, दंतेवाड़ा से 44, सुकमा से तीन, कांकेर से 214, नारायणपुर से एक और बीजापुर से 113 नये मामले सामने आये.
Also read : कोरोना केसों में भारी उछाल, पिछले 24 घंटों में केसेस एक लाख के पार
एक्टिव केस की संख्या है 21162अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,29,104 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,94,073 संक्रमण मुक्त हो गए. राज्य में 21162 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से 13,869 लोगों की मौत हुई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!