झारखंड रांची : झारखंड के स्कूलों को खोलने को लेकर एक अच्छी ख़बर सामने आई है। राज्य के शिक्षा मंत्री जग्रन्नाथ महतो ने कहा है कि झारखंड में 1 कक्षा से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए जायेंगे.
शिक्षा विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों, अभिभावकों और फिर स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों और संगठनों से बातचीत करने के बाद शिक्षामंत्री ने यह बात कही है. स्कूल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही खोले जायेंगे. इसमें समय को लेकर कोई बाध्यता नहीं होगी. फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बैठक के बाद ही इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी.
22 माह से भी अधिक समय से बंद पड़ी है स्कूलों में पढ़ाई
इसके पहले राज्य में कोरोना को देखते हुए सिर्फ 6 से 12वीं तक की पढ़ाई करवाई थी। जिसका निर्धारित समय दोपहर 12 बजे तक था। आपको बता दें कि 22 माह से भी अधिक समय से स्कूलों की पढ़ाई बंद है. जिसका शिक्षा पर बहुत बुरा असर पड़ा है. शनिवार को कई बैठकों के बाद तय किया है कि सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों को जल्द खोला जायेगा.
वैसे तो सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सरकार लगातार वेतन दे रही थी. लेकिन इससे सबसे ज़्यादा निजी स्कूल प्रभावित हो रहे है. स्कूल नहीं खुलने की वजह से समय पर फीस नहीं भरने पर निजी स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का बुरा हाल है।
1 फरवरी से लॉकडाउन की बंदिशों को भी समाप्त किया जा सकता है
1 फरवरी से रात 8 बजे के बाद दुकानों को बंद करने की जो बंदिशें थी, उसको समाप्त कर दिये जाने की भी सम्भावना बतायी गयी है. आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक सोमवार को होगी. इसी में दोनों फ़ैसले लिए जाएंगे। दरअसल कोरोना थर्डवेव का प्रभाव लगातार कम हो रहा है. इसलिये पूरी सम्भावना है कि लॉकडाउन की बंदिशों को जल्द ही समाप्त कर दिया जायेगा.
Also Read : राँची : छुट्टी के बाद शिक्षकों के स्कूलों में रुकने की बाध्यता खत्म !
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!