उत्तर प्रदेश : ओमिक्रोन के आते ही देश के कोने-कोने में तबाही मच गई है. इसके साथ ही लगता है अब covid की तीसरी लहर की शुरुआत भी हो चुकी है. इसी बीच एक खबर आई है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उनकी पत्नी डिंपल यादव खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने ने ट्विट कर बताया कि वे फुली वैक्सीनेटेड हैं. लेकिन फिर भी मैंने जब कोविड टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है और जो लोग भी मुझसे हाल फिलहाल मिले थे उनसे अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.
इस विकट परिस्थिति में भी उत्तर प्रदेश में आनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव लगातार अलग-अलग हिस्सों में सपा की विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. उधर, मुलायम सिंह यादव जो की अखिलेश यादव के चाचा है उन्होंने भी हाल ही में दिल्ली में एक वैवाहिक कार्यक्रम में मोहन भागवत समेत तमाम नेताओं से मुलाकात की थी.
Also Read : आपका स्मार्ट फोन हैक हुआ है या नही, ऐसे फटाफट पता कर सकते हैं, ये है तरीका
सतर्क रहे तेजी से बढ़ रहा है ओमिक्रोन
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केसेस तेजी अपने कदम बढ़ा रहे हैं. जानकारी के अनुसार अब तक देश के 15 राज्यों में 229 केस सामने आ चुके हैं. उसमे भी सबसे ज्यादा 65 केसेस महाराष्ट्र में सामने आए हैं. वहीं और आकड़ों की बात करें तो दिल्ली में 57, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 22, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू कश्मीर में 3, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1, तमिलनाडु में 1, और पश्चिम बंगाल में 1 केस सामने आया है. कुल मिलकर कहे तो लोगों को अब खुद को और सुरक्षित करने की जरूरत है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!