पहले चरण में जेएनएसी अंतर्गत 11 थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा अभियान
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन कोषांग की टीम द्वारा 8 फरवरी से घर-घर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण में यह अभियान जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत 11 थाना क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है, जहां मौके पर ही अब तक किसी कारणवश कोविड टीका नहीं ले पाये योग्य लाभुकों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।
15-18 आयु वर्ग के लाभुकों को केन्द्रित कर चल रहा है सर्वे अभियान
सर्वे टीम में प्रोबेशनर डिप्टी कलेक्टर के साथ एएनएम, सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर टैग किए गए हैं। सर्वे अभियान 15-18 आयु वर्ग के योग्य लाभुकों को केन्द्रित कर चलाया जा रहा है, लेकिन मौके पर ही 18 प्लस तथा 60 प्लस का भी कोई व्यक्ति, जिसने पहला, दूसरा या प्रिकॉशन डोज नहीं लिया है उनका भी टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम तथा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोविड टीका से आच्छादित करने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है।
Also Read- जानिए पैरासिटामोल के चौकाने वाले साइड इफेक्ट !
10वीं और 12वीं बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा के मद्देनज़र शत प्रतिशत बच्चों का हो टीकाकरण
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत 11 थाना क्षेत्रों में इस अभियान के सफल संचालन के पश्चात अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार किया जाना है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा जिसका आयोजन ऑफलाइन किया जाना है इसके निर्धारित समय से पहले ही शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जाए. साथ ही 18 प्लस एवं 60 प्लस के योग्य लाभुक, जिन्होंने कोविड टीका नहीं लिया है उन्हें भी टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!