
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के केसेस अब चिंता का विषय बनता जा रहा है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले अब 6 हो गए है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चार नए मामले मिले हैं। ओमिक्रॉन मामलों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि चार नए मामलों का पता चला है, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है।
6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 35 कोविड रोगी और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ रहे मामले मन में ये शंका पैदा कर पैदा कर रहे हैं कि कहीं कोरोना की तीसरी लहर जल्द देखने को तो नहीं मिलेगी ? क्या फिर मौत का सिलसिला शुरू होगा?
कोरोना से अनगिनत मौतों ने लोगों से क्या कुछ नहीं छीन लिया।किसी का परिवार, किसी की नौकरी।
पता नहीं और क्या कुछ होना वाकी है ?
ओमिक्रॉन वेरिएंट के केसेस को रोकने का एक ही उपाय है सावधान रहना। आजकल तो लोग मास्क पहनना भी भूल गए हैं. लोगों को डर नहीं है। कहीं ऐसा न हो कि हमारी लापरवाही हमारे ऊपर ही भारी पड़ जाए। लोग अगर सतर्क रहे जैसे कहीं भी निकले तो मास्क पहने, समय-समय पर हाथ धोये। लोगों से उचित दुरी बनाकर रखे तो ओमिक्रॉन वेरिएंट को फैलने से रोका जा सकता है। अगर हम सतर्क न रहे तो ओमिक्रॉन वेरिएंट जैसे कई वेरिएंट आते रहेंगे और हम कभी इस डर से बाहर नहीं निकल पाएंगे कि कहीं हमें कोरोना न हो जाए। जरुरी है खुद सावधान रहना और लोगों को सावधान रहने कि सलाह देना। इसीलिए मास्क का प्रयोग कीजिए खुद सुरक्षित रहिए और लोगों को भी सुरक्षित रखिए।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!