दिल्ली में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है | इसकी रफ़्तार बढ़ती जा रही है और लॉग इन में संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है | इसे काबू करने के लिए कड़े नियमों को लागू किया गया हैं |ओमिक्रॉन से संक्रमण की दर भी बेकाबू हो रही है| राष्ट्रीय राजधानी की संक्रमण दर 25% पहुंचने से दिल्ली वालों की चिंता काफी बढ़ गई है|
प्राइवेट ऑफिस होंगे पूरी तरह बंद
कई बैठकों और चेतावनियों के बाद भी कोरोना बढ़ रहा है | लोगों की लापरवाही को देखते हुए अब सभी प्राइवेट दफ्तर बंद होने का आदेश आया है | आगे की बैठक में ऐसे कई कड़े फैसले हो सकते हैं जिससे संक्रमण को काबू किया जा सके | आगे लॉक डाउन लगने की भी बात की जा रही है जिसे कुछ लोगों ने मंजूरी दी है | अब लॉक डाउन होगा या नहीं ये देखना बाकी है |
All private offices in Delhi shall be closed, except those which are falling under the exempted category; work from home shall be followed. All restaurants & bars shall be closed, takeaways allowed: DDMA in its revised guidelines pic.twitter.com/Or74McCXKI
— ANI (@ANI) January 11, 2022
क्या लगेगा फिर से लॉकडाउन ?
रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का फैसला लिया गया है| वहीँ अब एक जोन में एक हफ्ते में बारी-बारी से एक ही साप्ताहिक बाजार को लगाने की अनुमति दी गई है जहाँ सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है |
बाज़ारों के अलावा सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह से बंद हो सकते हैं| केवल जरूरी सेवाओं वाले दफ्तर को खुला रखा जा सकता है | एक बार फिर वर्क फ्रॉम होम लागू कराया जाएगा| ऐसे में सभी की निगाहें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर लगी हुई हैं कि आगे और कौन से बड़े नियम या कानून की घोषणा की जाएगी |
ये भी पढ़ें :ब्लॉक प्रमुख ने साथी संग मिलकर महिला से आगरा में गैंगरेप कर वीडियो बनाया, हुआ गिरफ्तार
भारी मात्रा में मेडिकल कर्मचारी भी संक्रमित
एक बार फिर देश के अस्पतालों की ओपीडी पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है| लोगों के इलाज और टेस्टिंग के दौरान कई डॉक्टर और नर्स कोरोना संक्रमित हो रहे हैं |दिल्ली के 6 प्रमुख अस्पतालों में कम से कम 750 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स कोरोना से संक्रमित हैं| एक साथ इतने मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से कामकाज प्रभावित हुआ है|दिल्ली का AIIMS सबसे ज्यादा प्रभावित हैं जिसमें लगभग 350 रेजिडेंट डॉक्टर इस समय आइसोलेशन में हैं|
कोरोना बुलेटिन क्या चेतावनी दे रही
दिल्दिली में कोरोना ने ऐसा आतंक मचा रहा है कि लोगों की चिंता काफी बढ़ गयी है | दिल्ली की कोरोना बुलेटिन के अनुसार सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 19 हजार 166 नए मामले सामने आए जिसमे 17 मरीजों की मौत भी गई| आपको बता दूं कि दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी हो गई है| मौजूदा आंकड़ें बताते हैं कि दिल्ली में फिलहाल 65 हजार 806 एक्टिव केस हैं| ऐसे में अब आज क्या होगा कोई नहीं जानता| वहीँ आज ईई बैठक में भी सबकी ख़ास नजर है |
ये भी पढ़ें :2019 से चार लड़कियों की दुष्कर्म के बाद हत्या कर चुका है सीरियल किलर, लाशों को ऐसे लगाता था ठिकाने
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!