टेस्ट किट चंद घंटे में देगी रिपोर्ट
फिलहाल देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण से लोगों में आतंक व्याप्त हो गया है. इस दरम्यान भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि ओमिक्रॉन डिटेक्टिंग आरटी-पीसीआर किट को टाटा एमडी और आईसीएमआर के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है और इसे DCGI की ओर से मंजूरी दी गई है.
चंद घंटे में रिजल्ट देगी यह टेस्ट किट
डॉ. भार्गव ने बताया है कि ओमिक्रॉन देश के शहरों में प्रीडोमिनेंट सर्कुलेटिंग स्ट्रेन है. इसके प्रसार को कम करने के लिए सामूहिक समारोहों से बचने की ज़रुरत है. मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के 2135 मामले सामने आए हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक और उसके बाद दिल्ली में दर्ज किए गए हैं. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात चिंता का विषय हैं, जहां कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है.
राज्य एंटीजेन टेस्ट कराएं-केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और डॉ बलराम भार्गव ने राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे एक पत्र में कहा था कि किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, शरीर में दर्द, स्वाद या गंध का चले जाना, थकान और दस्त लगने की तकलीफ हो, तो उसे कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के रूप में देखा जाय.
विशेष परिस्थिति में रैपिड एंटीजेन टेस्ट के लिए प्रोत्साहित किया जाय
पत्र में कहा गया था, ‘ऐसे सभी व्यक्तियों की जांच की जानी चाहिए. जांच की रिपोर्ट आने तक ऐसे लोगों को तुरंत स्वयं को अलग कर लेने और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के घर में क्वारंटाइन करने संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जानी चाहिए. अधिकारीद्वय ने पत्र में कहा था कि आरटी-पीसीआर जांच में पांच से आठ घंटे लगने के कारण ईलाज में देर होती है, इसलिए लोगों को उस विशेष परिस्थिति में रैपिड एंटीजेन टेस्ट के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जहां आरटी-पीसीआर जांच से चुनौतियां पैदा होती हैं.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!