
भारत में कोरोना वायरस के केस लगभग खत्म होने के कगार पर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत ने आज 1260 नए कोरोना केस दर्ज किए हैं। और 83 लोगों की एक दिन में कोविड-19 से मौत हुई है।
वहीं पिछले 24 घंटों में 1404 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। भारत कोरोना वायरस संक्रमणों की कुल संख्या 4,30,27,035 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि सक्रिय मामले घटकर 13,445 हो गए, जिसमें कुल संक्रमण का 0.03 प्रतिशत शामिल था।
मंत्रालय ने कहा कि रिकवरी दर वर्तमान में 98.75 प्रतिशत है, दैनिक सकारात्मकता दर 0.22 प्रतिशत थी। भारत में कोरोना से अब तक कुल रिकवरी 4,24,92,326 हुई है। वहीं कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 5,21,264 है।
कोविन डैशबोर्ड के अनुसार, देश में अब तक 183.73 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,84,52,44,856 है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!