
पटना में कोरोना से संक्रमित 8808 लोग होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। पटना जिले में शुक्रवार को होम आइसोलेशन ट्रैकिंग मोबाइल एप पर कोरोना पाजिटिव लोगों की सेहत का हाल घर-घर जाकर लिया गया।
जिला प्रशासन की टीम ने खैरियत रिपोर्ट ली है, जिसमें दोपहर 1.00 बजे तक 248 लोग ऐसे मिले, जिन्हें जुकाम के साथ 100 डिग्री तक बुखार था। करीब 40 लोगों का बुखार 101 से लेकर 102 डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया।
पटना जिले में करीब 8808 कोरोना पॉजटिव केसेस
कोरोना पाजिटिव होम आइसोलेन में उपचार करा रहे है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों का कोविड लक्षण बुखार, जुकाम, आक्सीजन लेबल और बीपी का स्तर जांचा जा रहा है। दैनिक मानिटरिंग के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की टीम कर रही है।
सुबह से घर-घर जाकर होम आइसोलेशन वाले कोरोना पाजिटिव के स्वास्थ्य का इतिहास लेकर मोबाइल कोविड हिट एप पर आन द स्पाट अपलोड किए जाते हैं। अस्पतालों में कोविड पाजिटिव मरीजों के नहीं आने के कारण जिले के सभी प्रखंडों में मोबाइल मेडिकल टीम आन काल टीका, टेस्ट और दवा उपलब्ध करा रही है।
सबसे अधिक एक्टिव केस पटना सदर में
जिला प्रशासन का फोकस पटना सदर प्रखंड, फुलवारीशरीफ, दानापुर, बिहटा और पालीगंज है। पटना सदर में अकेले 7000 से अधिक पाजिटिव केस हैं । फुलवारीशरीफ में 661 और दानापुर में 459 एक्टिव केस बचे हैं। बिहटा में 153 और पालीगंज में 103 मरीज होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। शेष प्रखंडों में एक्टिव केस 100 से नीचे जिसमें छह प्रखंड का आंकड़ा 10 से कम शामिल है।
पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन ट्रैकिंग मोबाइल एप पर रोजाना आंकड़े बदल जाते हैं। सुबह से ट्रैकिंग में सेहत का इतिहास बुखार, जुकाम, आक्सीजन लेबल का डाटा आशा, आंगनबाड़ी सेविका और एएनएम एप पर अपलोड करती हैं।
एप के डाटा में पाजिटव केस और लक्षण वाले लोगों की संख्या घट रही है। करीब 4 फीसद होम आइसोलेशन वालों में 101 डिग्री बुखार पाया जा रहा है। 28 प्रतिशत में 100 तक बुखार है। करीब 68 प्रतिशत लोगों में बुखार आना बंद हो गया है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!