
कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं | ऐसे में दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 50.45 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 61.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है| जबकि 11.16 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार को ये जानकारी दी कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 504,566,515, 6,198,219 और 11,168,763,083 हो गई है।
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावी देश
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या बढ़कर क्रमश: 80,632,301 और 988,618 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों है भानगढ़ भारत की सबसे डरावनी जगह ? जाने इसके रहस्य
दुसरे नम्बर पे भारत प्रभावित
भारत कोरोना के 43,042,097 मामलों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
सीएसएसई के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,252,618) फ्रांस (27,960,919), जर्मनी (23,437,145), यूके (21,916,961), रूस (17,811,199), दक्षिण कोरिया (16,353,495), इटली (15,712,088), तुर्की (14,994,937), स्पेन (11,627,487) और वियतनाम (10,432,547) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (662,207), भारत (521,751), रूस (366,001), मैक्सिको (323,938), पेरू (212,619), यूके (172,014), इटली (161,687), इंडोनेशिया (155,866), फ्रांस (145,194), ईरान (140,829), कोलंबिया (139,749), जर्मनी (132,953), अर्जेटीना (128,344), पोलैंड (115,838), स्पेन (103,104) और दक्षिण अफ्रीका (100,147) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :पेरेंट्स बच्चों को बचपन में ही सिखाएं ये हैबिट्स
ये भी देखें : https://www.youtube.com/watch?v=WQtTN9jLNFA
–आईएएनएस

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!