पटना : बिहार में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं. खबर पटना से सटे बिहटा से है जहां आईआईटी पटना (IIT Patna) कैंपस के दो दर्जन छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कैम्पस को पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में कर दिया गया है साथ ही जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. आईआईटी पटना में मौजूद डॉक्टरों के इलाज में सभी स्टूडेंट और फैकल्टी को भी रखा गया है और चेकअप के साथ-साथ दवाइयां मुहैया कराई जा रही है. आईआईटी पटना में जो भी छात्र पहुंचे हैं उन्हें ऑफलाइन क्लास के लिए बुलाया गया था.
डॉक्टरों की निगरानी में है सारे मरीज
ये क्लास जनवरी के पहले सप्ताह में शुरु होना था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की वजह से एक बार फिर से पढ़ाई को ऑनलाइन मोड में कर दिया गया है. बी-टेक के फर्स्ट ईयर को छोड़कर वापस बुलाए गए छात्रों को 4 जनवरी से ऑफलाइन क्लास शुरू होना था लेकिन कोविड-19 की तीसरी लहर आने की वजह से फिर से ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दिए गए हैं. ये क्लास रेगुलर ऑनलाइन चलाए जा रहे हैं.
आईआईटी पटना के प्रोसेसर कृपाशंकर ने बताया कि आईआईटी में जो लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उन्हें आइसोलेट किया गया है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. मरीजों का दवा और चेकअप किया जा रहा है वह जल्द से जल्द रिकवर भी हो रहे हैं. जो क्लास ऑफ लाइन शुरू करने के लिए छात्रों को बुलाया गया था वह क्लास अब ऑनलाइन कर दिया गया है. जो छात्र आईआईटी पटना के कैंपस में पहुंचे हैं उनके द्वारा एक डोज जरूर लिए गए हैं लेकिन ज्यादातर छात्र दो डोज लेकर ही कैंपस में आए हैं. जो लोग वैक्सीन का सिंगल डोज लिए हुए थे उन्हें दूसरा डोज भी आईआईटी पटना की तरफ से करवा दिया गया है.
Also Read : दुनिया के 50 देशों में मैरिटल रेप को अपराध घोषित किया गया है, पर भारत इसमें पीछे क्यों ?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!